कोलकाता, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । रोहिंग्या समर्थन को लेकर भाजपा नेता ने तृणमूल पर निशाना साधा है।पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी ने माहौल गरमा दिया है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्य समिति सदस्य क़ासिम अली का एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान तृणमूल नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए विवादित बयान दिया। अली ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्ट नेता रोहिंग्या घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) शुरू होते ही इन नेताओं को पकड़कर पेड़ से बांध दिया जाएगा, उनके शरीर पर बिच्छू बूटी लगाई जाएगी और बुलडोज़र से घोजाडांगा बॉर्डर के रास्ते बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।
क़ासिम अली का यह बयान उस समय आया जब मालदा ज़िले में तृणमूल के अध्यक्ष अब्दुर रहीम बक्शी ने भाजपा नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा था कि वे बंगालियों को बांग्लादेश भेजने की धमकी दे रहे हैं। बक्शी ने पलटवार करते हुए कहा था कि वह ऐसे भाजपा नेताओं को पकड़कर बांग्लादेश धकेल देंगे और बाद में माफी मांग लेंगे।
बक्शी ने कहा, “भाजपा नेता कहते हैं कि वे बंगालियों को बांग्लादेश भेज देंगे। मैं ऐसे नेताओं को बाल पकड़कर बांग्लादेश धकेल दूंगा और फिर माफी मांग लूंगा। बाद में कहूंगा कि गलती से मैंने बंगाली भाजपा नेताओं को बांग्लादेश भेज दिया।”
भाजपा नेता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय तृणमूल नेता अब्दुल वैद धाली ने कहा, “क़ासिम अली कोई बड़ा नेता नहीं हैं। उनके बयान का कोई महत्व नहीं है। भाजपा उन्हें अल्पसंख्यकों को बांटने के लिए इस्तेमाल कर रही है। जिस तरह भाजपा शासित राज्यों में बंगाली प्रवासी मज़दूरों को परेशान किया जा रहा है, उसकी निंदा होनी चाहिए।”
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
