
कानपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में घाटमपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार युवक की माैत हाे गई। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ काे शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम भेज,
कार्रवाई की।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जगन्नाथपुर गांव निवासी सुमित (22) गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। रक्षाबंधन के त्योहार पर सुमित छुट्टी पर घर आया था। पांच भाइयों ने सबसे बड़े सुमित ने एक साल पहले सजेती थाना क्षेत्र के रैपुरा निवासी अल्का से लव मैरिज की थी। आज सुबह सुमित फायर स्टेशन के सामने स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर वापस घर लौट रहा था, तभी घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित हो गया और बाइक में टक्कर मारते हुए हाइवे किनारे गड्ढे में पलट गया।
इस हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया। घटना काे लेकर परिजनों और ग्रामीणाें ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों और ग्रामीणाें को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। मामले में
तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
————–
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
