
– 17 इन्फ्लुएंसर और 35 फॉलोअर्स पर कड़ी कार्रवाई
फतेहाबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों और अन्य अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है। एक अगस्त से अब तक विभिन्न अभियानों के तहत कुल 105 आरोपिताें को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जिनमें नशा तस्करी, अवैध हथियार, चोरी, सट्टा-जुआ, वांछित अपराधी एवं बेल जंपर शामिल हैं। सोमवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस ने साइबर अपराधों व डिजिटल मंचों पर आपराधिक प्रवृत्तियों पर लगाम कसने हेतु 17 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के अकाउंट आईटी एक्ट की धारा 79(3)(बी) के तहत बंद करवाए। ये लोग समाज में भ्रामक व आपत्तिजनक सामग्री फैला रहे थे। इसके साथ ही उनके 35 फॉलोअर्स को नोटिस जारी कर उन्हें अनफॉलो करवाया गया, जिससे सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृत्तियों को हतोत्साहित किया जा सके।
नशा तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई
अगस्त माह में अब पुलिस ने 10 मामले दर्ज कर 16 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 15.248 किलोग्राम चूरा पोस्त, 1.121 किलोग्राम हेरोइन तथा 1.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इनमें से दाे मामले कमर्शियल मात्रा के पाए गए, जिनमें एनडीपीएस अधिनियम की सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। अवैध हथियार रखने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने तीन मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से तीन पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले तीन अन्य आरोपिताें को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आठ मुकदमे दर्ज कर आठ आरोपिताें को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 155.66 बोतल अवैध शराब, 180 किलोग्राम लाहन जब्त की गई।
फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 27 वांछित अपराधियों नाै पीओ और 18 बेल जंपर को गिरफ्तार किया। इनमें सात पीओ ऐसे थे जो पिछले पांच वर्षों से फरार थे और जिन पर इनाम घोषित था। चोरी व स्नैचिंग मामलों में पुलिस ने 43 आरोपिताें को गिरफ्तार कर 20 लाख 20 हजार 460 मूल्य की चोरी गई संपत्ति, वाहन और नकदी बरामद की। सात मामलों का खुलासा मात्र 24 घंटे के भीतर किया गया। पुलिस ने पांच मामलों में आठ सट्टेबाजों/जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 30 हजार नकद व एक मोबाइल फोन बरामद किया।
एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि जिला फतेहाबाद को नशा और अपराध मुक्त बनाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए नियमित गश्त, गुप्त सूचना आधारित कार्रवाई और तकनीकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, और आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले की पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी।
—-
(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा
