
अजमेर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती का इंतजार आज खत्म हो गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर टीचर के दस विषयों के लिए 6,500 पदों पर आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 19 अगस्त से शुरू होगी, जो 17 सितंबर तक चलेगी।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता के बताया कि परीक्षा तिथि और समय के संबंध में यथासमय सूचित किया जाएगा। इससे पहले भी आरपीएससी ने इस साल कई विभागों में भर्तियां निकाली हैं। इनमें आयुर्वेद व्याख्याता के नौ पद, डिप्टी कमांडेंट के चार पद, जूनियर केमिस्ट के 13 पद, सहायक विद्युत निरीक्षक के नौ पद और आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 64 पद शामिल हैं। इन भर्तियों का आवेदन प्रोसेस पूरा हो चुका है।
फिलहाल, आयोग की ओर से चार अन्य भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इनमें प्राध्यापक-कोच के 3225 पद, कृषि विभाग में सहायक कृषि अभियंता के 281 पद, पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पद और उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 1015 पद शामिल हैं।
सीनियर टीचर भर्ती में आयु सीमा को लेकर भी आयोग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू और पंजाबी विषयों में आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। वहीं सिंधी और गुजराती विषयों के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की विशेष छूट दी गई है। विस्तृत सिलेबस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
