
डिब्रूगढ़ (असम), 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला के टिंगखांग इलाके से पुलिस ने गांजा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। टिंगखांग पुलिस ने आज बताया है कि बीती रात 2 नंबर बाहनी गांव में विष्णु दास नामक व्यक्ति के घर पर पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाते हुए 417 ग्राम गांजा जब्त किया।
पुलिस ने बताया है कि टिंगखांग और बरबाम पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया। विष्णु दास के घर से एक काले रंग के प्लास्टिक बैग से गांजा को बरामद किया। जानकारी के अनुसार लंबे समय से विष्णु इलाके में गांजा की तस्करी का कारोबार कर रहा था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
