Haryana

रेवाड़ी: मनेठी गांव में ड्राइवर की हत्या, श्मशान घाट के रास्ते पर मिला शव

रेवाड़ी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के रेवाड़ी जिले के मनेठी गांव में श्मशान घाट जाने वाले रास्ते पर सोमवार को 35 वर्षीय ड्राइवर नवीन का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला प्रतीत होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।

खोल थाना पुलिस काे सूचना मिलने पर डीएसपी जोगेंद्र, सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी जोगेंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के सिर पर चोटों के निशान हैं, जो किसी हमले की ओर इशारा करते हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्र में गहन जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके। पुलिस मृतक के परिजनों से भी लगातार बातचीत कर रही है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि यह वारदात देर रात को अंजाम दी गई होगी।

पुलिस की जांच टीम अब मृतक के मोबाइल फोन रिकॉर्ड, कॉल डिटेल्स और नजदीकी रिश्तेदारों व परिचितों से बातचीत कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि नवीन की आखिरी बार किससे बातचीत हुई थी और वह रात को कहां गया था। वहीं, घटना के बाद से गांव में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top