Uttar Pradesh

हर थाने में शोहदों और अपराधियाें की बनाए सूची, गतिविधियाें पर रखें नजर : पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर बैठक में

वाराणसी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपराध और अराजक तत्वों पर लगाम कसने के लिए उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार देर शाम मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी थानों को निर्देशित किया कि जुआ, सट्टा और वेश्यावृत्ति जैसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों की नाम और फोटोग्राफ सहित सूची अनिवार्य रूप से थानों में सार्वजनिक की जाए। बैठक में कमिश्नर ने बताया कि थानों में हिस्ट्रीशीटर और संपत्ति से जुड़े अपराधियों की भी स्पष्ट सूची बनाकर सार्वजनिक की जाएगी, जिसमें उनका नाम, पता और अपराध का विवरण अंकित रहेगा।

पुलिस कमिश्नर ने गौ-तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्य जैसे अपराधों के खिलाफ प्रभावी और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए और सभी थानों में शोहदों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए। उन्हाेंने ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के अंतर्गत बिना नंबर के वाहन, काली फिल्म लगे वाहन, दोपहिया पर तीन सवारी और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार एक प्राथमिकता है। इस दिशा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जाएगा। साइबर अपराध पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए, कमिश्नर ने साइबर थाना व सेल में तैनात कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने, आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और साइबर अपराधियों पर लगातार निगरानी रखने की बात कही।

पुलिस कर्मियों की दक्षता होगी मूल्यांकन का आधार

पुलिस कमिश्नर माेहित अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि अब पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता, संवेदनशीलता और शिकायतों के प्रभावी निस्तारण को ही उनके मूल्यांकन का आधार बनाया जाएगा। थानों में बीट वितरण चार्ट अनिवार्य कर दिया गया है, जिसमें हर बीट को यूनिक नंबर दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि थानों के सीयूजी फोन हर हाल में उठाए जाएं, अन्यथा इसे गंभीर लापरवाही माना जाएगा। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top