Madhya Pradesh

भोपाल: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मांस से भरा लोडिंग ऑटो पकड़ा, गोमांस का आरोप, बीजेपी विधायक बोले-रासुका की कार्रवाई होगी

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मांस से भरा लोडिंग ऑटो पकड़ा

भोपाल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में गौकशी का मामला सामने आया है। कम्मू के बाग इलाके से बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मांस से भरा एक लोडिंग ऑटो पकड़ा है। इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के दाे संदिग्धाें काे भी पकड़ा गया, जिसे पकड़कर कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने चक्काजाम कर विरोध जताया। बजरंगदल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ये गौ मांस है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

एसीपी बिट्टू शर्मा के मुताबिक मांस से भरे एक वाहन को पकड़कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। संदेही पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में अमन लाला नाम के व्यक्ति पर गोकशी का आरोप सामने आ रहा है। अमन लाला कौन है, पुलिस इसका पता लगा रही है। गौ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे है। क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है। बजरंग दल कार्यकर्ता राकेश ने बताया कि अमन नाम के व्यक्ति ने गोकशी की है। उसके द्वारा पिछले कई दिनों से गोकशी किए जाने की सूचनाएं मिल रही थीं। आरोपी मुस्लिम क्षेत्र ऐशबाग इलाके के रहने वाले हैं। रायसेन स्थित मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में दावत के लिए गौ मांस ले जा रहे थे। स्थानीय रहवासियों की सूचना के बाद मांस से भरी गाड़ी सहित एक युवक को आज सुबह पकड़ लिया गया है।

गोकशी मामले में रासुका की कार्रवाई होगी- रामेश्वर शर्मा

इस पूरे मामले में भोपाल हुजूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बजरंग दल की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों पर कार्रवाई की है। गोकशी मामले में रासुका की कार्रवाई होगी। गौ मांस से दावत नहीं हो सकती,

दावत करने वालों की सुताई होगी। ये सुधर नहीं रहे हैं तो उनको सुधारने के और भी तरीके हैं। मध्य प्रदेश सरकार तस्करी गौ हत्या जैसे मामलों में नियम के तरह कार्रवाई कर रही है। ऐसे अपराधियों पर रासुका की कार्रवाई होगी। विधायक शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री मोहन यादव जो स्वयं गौ भक्त है, श्री कृष्ण भक्त है उनके शासन में गौ तस्करों पर कठोर कार्यवाही होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top