
गुवाहाटी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य के अलग-अलग हिस्सों में साेमवार तड़के एवं बीती रात हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं 15 लोग घायल बताये गये हैं।
साेमवार सुबह प्रातः भ्रमण के दौरान तिनसुकिया जिलांतर्गत डिगबोई के टिंगराई चाय बागान इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 38 हुए सड़क दुर्घटना में सूमी भराली नामक महिला की मौत हो गयी। वहीं रूपाली भराली नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला को लोगों चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर, कछार जिलांतर्गत पालंगघाट इलाके में बीती रात एक बस दुर्घटनाग्रस्त में शिशु एवं महिला समेत 10 लोग घायल हो गये। हादसा काबूगंज-आमराघाट सड़क पर पालंगघाट के डूगरूबस्ती में सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में हुई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार, बीती रात नलबाड़ी जिल शहर में सड़क हादसे में असमिया अभिनेता एवं सदो असम यात्रादल प्रायोजक संस्था के अध्यक्ष नव कुमार शर्मा घायल हो गये। बताया गया है कि बरदैसिला थिएटर से लौटते समय खारजरा में किसी अनजान बाइक ने नव कुमार शर्मा को ठोकर मार दिया। वर्तमान में शर्मा का इलाज सारधी अस्पताल में चल रहा है।
इसी कड़ी में शोणितपुर जिला के रंगापारा इलाके में बीती रात बाइक (एएस-12एई-5494) से घर लौट रहे विकास बरुवा नामक युवक को किसी अनजान वाहन ने रंगापाड़ा महाविद्यालय के पास जोरदार ठोकर मार दिया। जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के संबंध में रंगापाड़ा पुलिस जांच कर रही है।
जबकि, धुबड़ी जिला के बिलासीपाड़ा इलाके में बीती रात ई-रिक्शा को किसी अनजान वाहन द्वारा ठोकर मारे जाने से एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। मृत युवक की पहचान बामुनगांव निवासी जाहिदुल अली (27) के रूप में की गयी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल उमर अली (35) और एक अन्य को कोकराझार जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। यह हादसा बिलासीपाड़ा के गौरांग पुल के पास हुआ।———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
