
गोपेश्वर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में मंगलवार अर्थात 19 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को भराड़ीसैण पहुंच गए हैं। भराड़ीसैण हेलीपैड पर चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
