ग्वालपाड़ा (असम), 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्वालपाड़ा जिले के रंगजुली वनांचल कार्यालय के अंतर्गत देउशिला में घायल जंगली हाथी को काफी कोशिश के बाद वन विभाग खोजने में सफल रहा है। ड्रोन कैमरे की सहायता से जलापाड़ा में घायल जंगली हाथी का पता लगाया गया है।
वन विभाग के लोग देउशिला संरक्षित वन क्षेत्र में घायल हाथी का इलाज करने की खोज में जुआ हुआ था। पूरी रात जंगली हाथी की निगरानी में वनकर्मियों की टीम नजर बनाए हुई थी। इसी बीच रात को जंगली हाथी देउशिला संरक्षित वन क्षेत्र के जलापाड़ा से बूढ़ाबूढ़ी संरक्षित वन क्षेत्र में पहुंच गयी है। घायल हाथी के साथ अन्य दो हाथी भी जुड़ गए हैं।
वहीं दूसरी ओर, मानस अभयारण्य से एक डॉक्टरों की टीम रंगजुली में पहुंची है। वन विभाग ने बताया कि जल्द ही घायल जंगली हाथी को पालतू हाथियों की मदद से ट्रैंकूलाइज करके इलाज किया जाएगा। हालांकि, घायल हाथी के साथ दो अन्य हाथियों के होने से एक और समस्या उत्पन्न हो गई है।
घायल हाथी को पकड़ने के लिए पहले ही दो पालतू हाथी (घरेलू हाथी) मणिमाला और जयमाला को वन क्षेत्र में लाया गया हैं। वन विभाग घायल हाथी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है।
———————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
