
कामरूप (असम), 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । बोको के बामुनीगांव रेलवे स्टेशन के समीप साेमवार की सुबह प्रातः भ्रमण के लिए घर से निकली तीन महिलाओं की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतकों में उत्तरा दास (50), रूमी दास (35) और करवी माली (35) शामिल हैं। यह दुर्घटना आज सुबह 4:45 बजे के आसपास अप पुरी एक्सप्रेस और एनएमजी मालगाड़ी के क्रॉसिंग के समय घटी।
तीनों मृत महिलाएं मूल रूप से बोको 2 नंबर शाटाबारी की निवासी थीं। सुबह प्रातः भ्रमण के लिए जाते समय यह घटना घटी। बामुनीगांव रेलवे स्टेशन के एनएन 240 गेट के समीप एक ही समय में दो ट्रेनें घटना स्थल से गुजरी। गुवाहाटी की ओर जाने वाली ट्रेन की चपेट में तीनों महिलाएं चपेट में आ गयीं।
बताया गया है कि कामख्या-योगीघोपा रेलमार्ग के हादसा वाले स्थान पर अब तक 20 पुरुष और महिलाओं की ट्रेन की चपेट में आने से माैत हो चुकी है। सूचना मिलते ही मौके पर बोको पुलिस और रेलवे पुलिस पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
