Uttrakhand

उत्तराखंड में बारिश का कहर, रुद्रप्रयाग में भूस्खलन से मद्महेश्वर यात्रा रुकी, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

ऋषिकेश गंगा का बढ़ता जलस्तर।

देहरादून, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बारिश का यह दाैर 20 अगस्त तक चलने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार साेमवार काे पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व नैनीताल जिले में कहीं- कहीं भारी वर्षा की संभावना है। शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तेज बारिश की संभावना है। लगातार बारिश से राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों को सर्तक रहने के निर्देश जारी किए हैं।

मद्महेश्वर पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, यात्रा रुकी

रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश से मद्महेश्वर यात्रा राेक दी गई है। यहां जाने का पैदल मार्ग बणतोली के पास 40 मीटर का हिस्सा ध्वस्त हो गया है, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इस दौरान फंसे 153 यात्रियों को एसडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन दल ने रस्सियों के सहारे सुरक्षित रेस्क्यू कर गौंडार गांव पहुंचाया। विधायक आशा नौटियाल ने लोक निर्माण विभाग को तीन दिन के भीतर वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मोरकुंड़ा नदी पर 90 मीटर लंबे झूला पुल के निर्माण को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। वर्ष 2023 में यहां बना स्टील गार्डर पुल अतिवृष्टि में ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद से यात्रा अस्थायी व्यवस्थाओं के सहारे संचालित हो रही हैं।

गंगोत्री राष्ट्रीय खोलने में जुटा प्रशासन

उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य लगातार चल रहे हैं। खराब मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राहतकर्मी पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। राहत दल ने कल भागीरथी नदी में राफ्ट उतारकर घरेलू गैस सिलेंडर और अन्य आवश्यक सामग्री नदी पार पहुंचाई, जिसे बाद में प्रभावित गांवों तक भेजा गया। वहीं, धराली समेत अन्य सीमांत गांवों में खाद्यान्न वितरण भी किया गया। जिला प्रशासन ने कहा कि प्रत्येक प्रभावित परिवार तक समय पर राहत सामग्री पहुंचाना उसकी प्राथमिकता है। लगातार आपूर्ति से स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिल रही है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top