
गुवाहाटी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के बामुनीमैदाम सरकारी जूनियर बेसिक स्कूल से सामान चोरी होने की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जमीर अली (27) के रूप में हुई है।
असम पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित के कब्जे से चोरी की विभिन्न वस्तुएं बरामद की गयी हैं, जिनमें एक सीलिंग फैन, एक गैस स्टोव, एक एसी इनलेट (क्षतिग्रस्त स्थिति में), दो कराही (कड़ाही) और एक बड़े आकार का सॉसपैन शामिल हैं। इसके अलावा, गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर हाफिज नगर रेलवे ट्रैक के पास नाले के नीचे छिपाकर रखे गए 07 चोरी के सीलिंग फैन, 06 टूटे हुए सीलिंग फैन के पुर्जे, औजार (स्क्रू ड्राइवर/ प्लायर्स) आदि सामान बरामद किए गए हैं। चांदमारी पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
