
देहरादून, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी कर श्रद्धालुओं का चौथा दल सोमवार सुबह 9:00 बजे भारतीय सीमा में प्रवेश किया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने पिथौरागढ़ में लिपुलेख दर्रे पर यात्रियों का स्वागत किया। सड़क मार्ग की अनुकूल स्थिति को देखते हुए यह दल आज ही धारचूला पहुंचेगा, जहां यात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता अपनाई जा रही है। तीर्थ यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
————-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
