Maharashtra

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर सवाल

मुंबई, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मतदाता सूची को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है। अब महाराष्ट्र में भी यह मामला तूल पकड़ने लगा है। महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव की वैधता पर सवाल उठाते हुए वंचित बहुजन आघाड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी।

प्रकाश आंबेडकर ने रविवार को यह जानकारी दी। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में गंभीर चूक की है।इससे लोकतांत्रिक प्रणाली पर सवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया है कि चुनाव आयोग ने शाम 6 बजे के बाद डाले गए 76 लाख वोटों का डेटा संरक्षित नहीं किया। चुनाव अधिनियम के तहत हर वोट का पूरा डेटा सुरक्षित रखना अनिवार्य है। इस मामले में पारदर्शिता की कमी और लापरवाही देखने को मिली है।

आंबेडकर का आरोप है कि यह तकनीकी गलती नहीं है, बल्कि चुनाव प्रक्रिया की गंभीर विफलता है। यह चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करता है। इससे पहले उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में भी इसी मुद्दे को लेकर याचिका दायर की थी। उस समय कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. अब वे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top