
प्रयागराज, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित जार्जटाउन क्षेत्र में हासिमपुर पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार भोर में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। दोनो बदमाशों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि गोली लगने घायल झूंसी थाना क्षेत्र के निवासी आजम खान और मंसूर अहमद हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीसीपी नगर ने बताया कि सोमवार भोर में शहर क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति हासिमपुर पुल के समीप पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो वे पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। इस दौरान दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। पुलिस टीम ने तत्काल उपचार के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि दोनों झूंसी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस संबंध में दोनों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
