WORLD

भीषण गर्मी से जूझ रहा स्पेन, 20 बड़ी जंगल की आग पर काबू पाने उतरे सैनिक

विलार्देवोस (स्पेन), 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्पेन में भीषण गर्मी ने राहत कार्यों को कठिन बना दिया है, जहां इस समय 20 बड़ी जंगल की आग धधक रही हैं। रविवार को सरकार ने स्थिति को संभालने के लिए सेना की आपात इकाई से अतिरिक्त 500 सैनिक तैनात किए।

उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र गैलिसिया में कई आग एक साथ मिलकर एक विशाल अग्निकांड में बदल गईं। इसकी वजह से हाईवे और रेल सेवाएं बंद करनी पड़ीं। स्पेन की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी (एईएमईटी) ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

दक्षिणी यूरोप इस वक्त बीते 20 वर्षों का सबसे खराब वाइल्डफायर सीजन झेल रहा है। केवल पिछले सप्ताह में ही स्पेन में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1.15 लाख हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं। पड़ोसी पुर्तगाल भी व्यापक आग से जूझ रहा है।

प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने कहा, “आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण होंगे और दुर्भाग्य से मौसम हमारे पक्ष में नहीं है।” उन्होंने बताया कि सेना की कुल तैनाती बढ़ाकर 1,900 सैनिक कर दी गई है।

आपात सेवाओं की महानिदेशक वर्जीनिया बारकोनेस ने सरकारी टीवी पर कहा कि मंगलवार से तापमान घटने की उम्मीद है, लेकिन अभी की परिस्थितियां “बेहद प्रतिकूल” हैं। आज अत्यधिक गर्मी है और आग का चरम जोखिम बना हुआ है, जिससे बुझाने के प्रयास बेहद कठिन हो गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top