धर्मशाला, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के देहरा उपमंडल में रविवार देर शाम को ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा गुब्बारा मिला है। घटना देहरा उपमंडल सकरी पंचायत की है। रविवार की देर शाम को स्थानीय निवासी निर्मला देवी को अपने खेत में यह गुब्बारा मिला। गुब्बारे पर ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा हुआ था।
निर्मला देवी ने तुरंत इसकी सूचना हरिपुर पुलिस थाने को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनजीत सिंह मनकोटिया और एएसआई अनूप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध वस्त दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पंचायत उपप्रधान रामस्वरूप शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो पंचायत प्रतिनिधियों या पुलिस को तुरंत सूचित करें। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
