HimachalPradesh

बैजनाथ के कमांडो का जम्मू में निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

कमांडो विकास भाटिया।

धर्मशाला, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना के स्पेशल फोर्स कमांडो में तैनात कांगड़ा जिला के उपमंडल बैजनाथ की ग्राम पंचायत सकड़ी के दयोड़ा गांव निवासी विकास का ड्यूटी के दौरान बीमारी के कारण 16 अगस्त को निधन हो गया। वे जम्मू के सेक्टर कुपवाड़ा में तैनात थे, जहां पर सेना का एक ऑपरेशन जारी था और वे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए अस्वस्थ हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर कल सुबह उनके पैतृक गांव दयोड़ा पहुंचेगा, जहां सोमवार को सैन्य व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह अपने पीछे पत्नी दो छोटे बच्चे, माता पिता और भाई बहन छोड़ गए हैं।

उधर उनके निधन पर स्थानीय विधायक किशोरी लाल सहित पूर्व भाजपा विधायक और अन्य ने शोक जताते हुए शोक संतपत परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top