Maharashtra

19 अगस्त से ठाणे जिला सूचना कार्यालय में फोटो प्रदर्शनी

मुंबई, 17 अगस्त ( हि.स.)। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ठाणे में एक विशेष फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी ठाणे जिला सूचना कार्यालय, वेसाक इंडिया और शटर एंड लाइट क्रिएशंस के सहयोग से आयोजित की जा रही है।यह प्रदर्शनी वरिष्ठ समाचार पत्र फोटोग्राफर प्रफुल , गांगुर्डे की चुनिंदा तस्वीरों की होगी। इसमें आप विभिन्न विषयों पर उनके द्वारा खींची गई बेहतरीन तस्वीरें देख सकते हैं।इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 19 अगस्त को सुबह 11:30 बजे जिला सूचना अधिकारी मनोज सुमन शिवाजी सानप और पर्यावरणविद् एवं वृक्ष प्रेमी विजयकुमार कट्टी करेंगे। यह फोटो प्रदर्शनी 19 से 22 अगस्त 2025 तक सुबह 10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक ठाणे जिला सूचना कार्यालय, टेरेस गार्डन, एसबीआई बैंक के ऊपर, जिला कलेक्ट्रेट परिसर, ठाणे (पश्चिम) में नागरिकों और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।इस पहल के अवसर पर, समाचार पत्र फोटोग्राफरों के लिए एक सम्मान समारोह और कार्यशाला का आयोजन किया गया है और इस कार्यक्रम में, पिछले 15 वर्षों से ठाणे शहर में समाचार पत्र फोटोग्राफर के रूप में काम कर रहे फोटोग्राफरों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, शुक्रवार, 22 अगस्त को सुबह 11.30 बजे ‘फोटोग्राफी की तकनीक और जानकारी’ विषय पर एक निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला ‘शटर एंड लाइट क्रिएशन्स’ के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसमें फोटोग्राफी की बुनियादी तकनीकें सीखी जाएंगी। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक है। इसके लिए एक गूगल फॉर्म लिंक जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।आयोजकों ने छात्रों, नागरिकों और फोटोग्राफी प्रेमियों से बड़ी संख्या में प्रदर्शनी और कार्यशाला में शामिल होने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top