CRIME

नहर में मिला लापता मैकेनिक का शव, हत्या का जताया संदेह

jodhpur

जोधपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । फलोदी में राजीव गांधी लिफ्ट नहर के पंपिंग स्टेशन नंबर छह के पास नहर की जाली में लापता एक मैकेनिक का शव मिला है। परिजनों ने उसकी हत्या का संदेह जताया है। ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी गई है।

पुलिस ने बताया कि मेघवालों की ढाणी, सिहड रूपावत नगर के जालोडा गांव निवासी बंशीलाल मेघवाल का शव मिला है। वह नागौर रोड पर डेंटिंग-पेंटिंग की दुकान चलाता था। मृतक के भाई श्रवण राम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि 14 अगस्त की शाम को बंशीलाल निर्माणाधीन जिला अस्पताल के पास अपने बहनोई जगमाल राम और रिश्तेदार लीलाराम से मिलने गया था। वहीं खाना खाकर सो गया था। रात में किसी समय वह बिना बताए चला गया और अपनी बाइक वहीं छोड़ गया। रात एक बजे जब लीलाराम की नींद खुली तो उसने बंशीलाल को फोन किया। बंशीलाल ने बताया कि वह नागौर चौराहे पर है और जल्द लौट आएगा। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। शनिवार रात को उसका शव नहर में मिला। परिजनों ने मृतक के ससुराल पक्ष पर संदेह जताया है। श्रवण राम ने रिपोर्ट में अपने भाई बंशीलाल के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए उसके ससुराल पक्ष पर शक जताया है। उसने आशंका जताई है कि मेरे भाई की हत्या हुई है। उसके अनुसार उसके भाई को ससुराल वालों की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा था। बंशीलाल की शादी वर्ष 2013 में मोखेरी में हुई थी। उसके दो बेटी और एक बेटा है। दो साल से अनबन चलने से पत्नी मायके में रह रही थी, कई बार पंचायत होने के बाद भी मामला नहीं सुलझा।

पोस्टमार्टम के लिए सुबह समय पर डॉक्टरों के नहीं पहुंचने पर मोर्चरी पर मौजूद ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए। परिजन कलेक्टर ऑफिस जाकर धरने पर बैठ गए। एसडीएम पूजा चौधरी ने कलेक्टर से बात करने के बाद लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इन लोगों का कहना था कि पोस्टमार्टम के लिए बाहर के डॉक्टरों को लगा दिया गया और वे पहुंचे नहीं। जिससे पोस्टमार्टम नहीं हो रहा। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण और परिजन मोर्चरी पहुंचे और पोस्टमार्टम शुरू हुआ।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top