CRIME

महिला आरक्षी से बैड टच कर मनबढ़ों ने की पिटाई, मुकदमा दर्ज

लखनऊ, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मदेयगंज थाने महिला सिपाही के साथ बैड टच और पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित आरक्षी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीसीपी नॉर्थ गोपाल चौधरी ने बताया कि मदेयगंज थाना अंतर्गत त्रिवेणीनगर में एक महिला आरक्षी किराये के कमरे में रहती है। बीते 15 अगस्त की शाम महिला आरक्षी ड्यूटी से घर वापस पहुंची और अपनी गाड़ी खड़ी की। इस दौरान मकान मालिक सलमा शेख आई और गाड़ी खड़ने करने को लेकर विवाद करने लगी। महिला आरक्षी ने कमरा खाली करने की बात कही तो मकान मालिक सलमा ने अपने बेटों सुहान और इमरान को बुलाकर महिला आरक्षी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस बीच बचाने कुछ लोग आए तो मनबढ़ युवक उनसे भी उलझ गए। इस मारपीट के दौरान महिला आरक्षी का मनबढ़ों ने कपड़े फाड़ते हुए बैड टच किया और सस्पेंड कराने की धमकी। मारपीट में महिला आरक्षी बेहोश हो गई।

डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि इस सम्बंध में पीड़ित आरक्षी ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top