RAJASTHAN

अब नहरी पानी के मुद्दे पर खाजूवाला विधायक ने सिंचाई मंत्री से दूरभाष पर की वार्ता

मुख्यमंत्री के समक्ष रख चुके अपनी बात, अब नहरी पानी के मुद्दे पर खाजूवाला विधायक ने सिंचाई मंत्री से दूरभाष पर की वार्ता

बीकानेर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल किसानों के मुद्दे पर संवेदनशील हैं। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान रविवार को किसानों ने करवाया विधायक से सिंचाई पानी 4 में से 2 समूह में चलाने की मांग रखी। इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक डॉ. विश्वनाथ ने की दूरभाष पर सिंचाई मंत्री सुरेश रावत व चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरड़ा को इससे अवगत करवाया और इस सम्बन्ध में कार्यवाही के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि गत दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खाजूवाला प्रवास पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष किसानों की रबी फसलों को पकाने के लिए 2 समूह में नहरें चलाने की रखी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top