Bihar

कटिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 668567 लोग प्रभावित

कटिहार, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । कटिहार जिला अंतर्गत गंगा, कोसी, बरांडी और कारीकोसी नदियों के जल स्तर में लगातार कमी हो रही है। इसके बावजूद, जिले के कई अंचलों में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

अब तक 668567 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें 50309 परिवारों को पॉलीथीन सीट उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, आवागमन बनाए रखने के लिए 117 नाव निःशुल्क परिचालित किए गए हैं।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी है। 325 सामुदायिक रसोई केंद्रों के माध्यम से 493474 व्यक्तियों को दो समय का भोजन कराया गया है। इसके अलावा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा नये चापाकल और शौचालय का अधिष्ठापन कराया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में 146 कैंपों के माध्यम से 10601 व्यक्तियों का इलाज किया गया है। इसके अलावा, 3463 हेलोजन टेबलेट का वितरण किया गया है और 306 किलो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है।

पशुपालन विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए चारा और इलाज की व्यवस्था की गई है। अब तक 2806 पशुओं का इलाज किया गया है और 216.30 क्विंटल पशुचारा वितरित किया गया है।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के अनुसार, अब तक 84 आंगनवाड़ी केंद्रों और 111 विद्यालयों को सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट कर परिचालित कराया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top