धर्मशाला, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा वालीबॉल एसोसिएशन के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए, जिसमें नई टीम का चयन किया गया। इस टीम में अध्यक्ष के रूप में कमल कुमार, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, अमित राणा, संतोष कुमार और राजीव कुमार शामिल हैं। इसके अलावा महासचिव के रूप में संजीव राणा, सहसचिव प्रदीप शर्मा और कोषाध्यक्ष महिंदर चुने गए हैं।
नवनिर्वाचित टीम के अन्य सदस्यों में मीडिया समन्वयक विचित्र शर्मा, सदस्य श्याम सुंदर, संजीव डोगरा, मंजू बाला, पवन कटौच, पुनीत महाजन, अमित डोगरा और मनु सूद शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि कांगड़ा में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और इसकी आगामी रणनीति तय की जाएगी। कमल कुमार ने भी कहा कि जल्द ही कांगड़ा में खिलाड़ियों के चयन के लिए कैंप और राज्य स्तरीय अंडर 21 का आयोजन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
