CRIME

बुजुर्ग महिला ने सल्फास की गोलिय़ां खाकर दी जान

घरेलू कलह से तंग आकर उठाया आत्मघाती कदमहमीरपुर, 17 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को बसवारी गांव में एक बुजुर्ग महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिड़गने पर परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा लाये जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुस्करा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव निवासी रामरतन की 65 वर्षीय पत्नी देवरानी ने रविवार के दिन किसी बात को लेकर घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसे देख उसका नाती शिवम इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा लाया जहाँ मौजूद चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया औऱ घटना की सूचना पर थाना पुलिस को दी। मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top