RAJASTHAN

सरप्लस हजारों क्यूसेक पानी को पाकिस्तान की तरफ व्यर्थ बहाया जा रहा- पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी

सरप्लस हजारों क्यूसेक पानी को पाकिस्तान की तरफ व्यर्थ बहाया जा रहा, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी धरना-विरोध प्रदर्शन करेंगे

बीकानेर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंदिरा गांधी नहर परियाेजना क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए नहरों में 4 समूह में से 2 समूह में पानी चलाने व बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चरमराई हुई बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी साेमवार, 18 अगस्त काे धरना-एवं विरोध प्रदर्शन करेंगे।

भाटी ने रविवार काे पत्रकाराें से बातचीत करते हुए बताया कि धरने एवं विरोध प्रदर्शन में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र सहित बीकानेर जिले के किसान व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्हाेंने बताया कि पोंग डेम का जलस्तर अपने अधिकतम जल भराव स्तर 1378 फीट पर है तथा सरप्लस हजारों क्यूसेक पानी को पाकिस्तान की तरफ व्यर्थ बहाया जा रहा है, वर्तमान परिस्थितियों में किसानों को सिंचाई हेतु पानी की सख्त आवश्यकता है लेकिन 12 अगस्त को जारी किए गए चक्रिय क्रम के अनुसार किसानों को सिंचाई के लिए 3 समूह में से 1 समूह में पानी देने का रेगुलेशन जारी किया गया है जिससे किसानों के पानी की बारी 20 से 23 दिन के बाद आएगी। जबकि किसानों की मांग है कि उन्हें सिंचाई हेतु 4 समूह में से 2 समूह में पानी दिया जाए जिससे उनकी पानी की बारी 8.5 दिन बाद पुनः आ जाएगी।

पोंग डेम की अधिकतम भराव क्षमता 1420 फीट तक है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा पोंग डेम को 1380 फीट तक ही भरा जा रहा है जबकी पोंग डेम के आस-पास के एरिया में अच्छी बारिस के बाद पानी की उपलब्धता होने के बावजूद पानी को पोंग डेम में न भरके व्यर्थ बहाया जा रहा है। हमारी मांग है कि पोंग डेम को 1400 फीट तक भरा जाए जिससे आगामी समय में किसानों की फसलों को सिंचाई के लिए पूरा पानी दिया जा सके।बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की काफी दयनीय स्थिति है, किसानों को कृषि के लिए पूर्ण बिजली नहीं मिल रही है साथ ही गांवों में भी घरेलू बिजली आपूर्ति के बूरे हाल को सुधारने की मांग को लेकर धरना एवं विरोध प्रदर्शन रखा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top