रोहतक, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के गांव चुलियाना के पास हथियारबंद बदमाशों द्वारा एक युवक से मारपीट कर मोटरसाइकिल लूटने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर वाहनों की भी जांच पड़ताल की, लेकिन लुटेरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार गांव कादरीबाग बुलंदशहर हाल गांव चुलियाना निवासी अमर ने बताया कि वह गांधरा मोड के पास एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। रविवार शाम को डूयटी खत्म कर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था तभी गांव चुलियाना के समीप तीन अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे।
पीडित ने बताया कि इसी दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर उसे जान से मारने की धमकी दी और बाद में तीनों युवक उसकी मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में पीडित की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
———
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
