Haryana

हरियाणा: जिला अध्यक्षाें काे हाईकमान के निर्देश,गुटबाजी का हिस्सा न बनें

-किसानों, युवाओं और वंचित वर्ग की आवाज के निर्देश

चंडीगढ़, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा के नवनियुक्त जिला अध्यक्षकों को गुटबाजी से दूर रहकर काम करने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने नवनियुक्त 32 जिलाध्यक्षों को बड़ा टॉस्क सौंपा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह जिम्मेदारी केवल समर्पण, निष्ठा और क्षमता के आधार पर दी गई है, जिसमें किसी भी प्रकार की सिफारिश या पक्षपात को जगह नहीं दी गई।

प्रभारी ने नवनियुक्त अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के मार्गदर्शन में प्रदेश नेतृत्व के आदेशों का पालन करें। उन्होंने चेताया कि गुटबाजी से ऊपर उठकर ही संगठन को मजबूत बनाया जा सकता है।

हरिप्रसाद ने कहा कि आज हरियाणा का किसान, जवान, नौजवान, दलित और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस से उम्मीदें लगाए बैठा है। इसलिए जिलाध्यक्षों को चाहिए कि वे जनता की समस्याओं को लेकर मजबूत लड़ाई लड़ें और केंद्र व प्रदेश की ‘दमनकारी सरकार’ के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस का मूल मंत्र है – सभी नेता सम्मानित हैं और प्रत्येक कार्यकर्ता का मान-सम्मान सबसे ऊपर है। जिलाध्यक्षों का दायित्व है कि वे हर कार्यकर्ता को साथ लेकर चलें और संगठन में विश्वास जगाएं। हरिप्रसाद ने भरोसा जताया कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे और संगठन को नई मजबूती देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top