
फिरोजाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुनी। उन्होंने कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान किया तथा कुछ के निदान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनपद के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने आवास स्थित कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। एक गार्जियन एवं नेतृत्व कर्ता के रूप में पर्यटन मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक न केवल सुना बल्कि इन समस्याओं में से कुछ का त्वरित समाधान भी किया, साथ ही कुछ समस्याओं का निराकरण करने का शीघ्र आश्वासन दिया। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्होंने उन समस्याओं से संबंधित अधिकारियों से टेलिफोनिक वार्ता कर उन्हें शीघ्र दूर करने हेतु उन्हें निर्देशित किया।
पर्यटन मंत्री के समक्ष मुख्य रूप से बिजली, कानून, भूमि अधिग्रहण, आवास, पेंशन जैसे अनेक समस्याएं आयीं। अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए नागरिकों के चेहरों पर खुशी और उल्लास देखने को मिला जब उनकी समस्याओं का समाधान उन्हें त्वरित मिला।
इस मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
