Madhya Pradesh

14 करोड़ के सोने की बैंक डकैती में पुलिस ने पकड़े चार आरोपित, शेष गिरफ्तारी बाकी

14 करोड़ के सोने की बैंक डकैती में पुलिस ने पकड़े 4 आरोपी, शेष गिरफ्तारी बाकी

जबलपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 11 अगस्त को थाना ख़ितौला स्थित इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक में पाँच अज्ञात आरोपियों के द्वारा बैंक में घुसकर कर्मचारियों को डरा धमकाकर लॉकर तोड़कर में रखे 14 किलो 875 ग्राम सोना और 5, लाख 8 हज़ार रुपये नगद लूटकर ले जाया गया था। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए मौक़े पर तत्काल पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक जबलपुर उपस्थित हुए थे। घटना के बाद प्रकरण की विवेचना हेतु कई पुलिस टीमें लगायी गई थी।

विवेचना के दौरान मौखिक साक्ष्यों , विभिन्न CCTV फ़ुटेज व तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से यह ज्ञात हुआ था कि इन्द्राना क़स्बे में एक किराये का मकान लेकर इन आरोपियों के द्वारा इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के अनुसार पुलिस टीम ने अभी तक लूट में लिप्त आरोपियों में से रहीस लोधी, ,सोनू वर्मन , हेमराज ,और विकास चक्रवर्ती को गिरफ़्तार कर इनके क़ब्ज़े से लूटी गई रक़म में से 1,83, 000 रुपया नगद ,एक कट्टा ,चार कारतूस दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल व कुछ अन्य सामग्रियां जप्त की गई है। शेष आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पाँच पुलिस टीमें लगायी गई है। जल्द ही शेष आरोपियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाकर प्रकरण का पटाक्षेप किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top