भागलपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के धौरी गांव में नहाडा नदी में डूबने से सात वर्षीय रतन राज की मौत हो गई। मृतक धौरी गांव निवासी सुजीत मंडल का पुत्र था।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह शनिवार रात से ही लापता था। परिजन और ग्रामीणों ने खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। रविवार सुबह नदी किनारे तलाशी के दौरान बच्चे का शव मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चा नदी किनारे पहुंचा और अचानक फिसलकर पानी में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
