Haryana

गुरुग्राम में अब सक्शन टैंकर्स से बरसाती पानी निकल रहा नगर निगम

फोटो : गुरुग्राम में सक्शन टैंकर से  बरसाती पानी निकलते निगम कर्मी।

गुरुग्राम, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । बरसात के बाद शहर की सड़कों, गलियों और चौराहों पर जमा पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम ने विशेष कार्य योजना तैयार कर प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत निगम की इंजीनियरिंग और स्वच्छता टीमों ने मिलकर सक्शन टैंकर्स की मदद से विभिन्न इलाकों से जमा पानी को हटाने का अभियान तेज कर दिया है।

रविवार को निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थान पर पानी जमा नहीं रहने दिया जाए। यातायात और स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। टीमों को यह भी आदेश दिए गए हैं कि गलियों, कॉर्नरों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए और वहां तुरंत जल निकासी की व्यवस्था की जाए।

प्रदीप दहिया ने कहा कि बरसात के बाद मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए सभी प्रभावित स्थानों पर फॉगिंग कराई जाए। निगमायुक्त ने कहा कि जलभराव हटाने के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू और अन्य जलजनित बीमारियों की रोकथाम पर भी विशेष फोकस रखा जाएगा। एमसीजी चीफ इंजीनियर विजय ढाका के अनुसार, 20 सक्शन टैंकरों की तैनाती शहर में की गई है और टीमें दिन-रात काम कर रही हैं। निगम का लक्ष्य है कि जल जमाव की समस्या को जल्द से जल्द समाप्त कर शहरवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top