Uttrakhand

पौड़ी में मुर्गियों व अंडों के परिवहन पर एक हफ्ते के लिए रोक

पौड़ी गढ़वाल, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में बर्ड फ्लू फैलने के बाद पौड़ी जिला प्रशासन भी सर्तक हो गया है। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने जिले में बर्ड फ्लू के संभावित खतरे के देखते हुए पशुपालन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। डीएम के निर्देश पर जिले में एक हफ्ते तक मुर्गियों व अंडों के परिवहन पर रोक लगा दी गई है।

जनपद में बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए पशुपालन विभाग ने जनपद में सर्तकता बढ़ा दी है। विभाग ने जनपद की सीमा क्षेत्रों में पुलिस को मुर्गियों और अंडों को जिले में आने से रोकने को कहा है। पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह जगपांगी ने बताया कि जनपद में कोटद्वार के कलालघाटी व अन्य जगहों पर बने मुर्गी बाढ़ों को सर्तक रहने को कहा गया है।

इन दिनों पशु चिकित्सकों द्वारा मुर्गियों के रक्त सैंपल लिए जा रहे हैं। बताया कि जनपद सीमा के शंकरपुर धुमाकोट, कोटद्वार, नीलकंठ गुरूड़चट्टी व श्रीनगर क्षेत्रों में सघन चेकिंग के साथ मुर्गियों के परिवहन के लिए बोर्डर सील कर दिए हैं। बताया कि फिलहाल जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है। उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलाने व बचने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top