CRIME

अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में अपराधी

कटिहार, 17 अगस्त (हि .स.)। जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधकर्मी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पोठिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधकर्मी अवैध हथियार और कारतूस लेकर नरैहिया की ओर जा रहे हैं।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों को रोका और उनके पास से अवैध हथियार, चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में रंजीत यादव पिता भिखारी यादव ग्राम सतबेहरी थाना पोठिया, बंटी कुमार पासवान पिता चन्दन कुमार पासवान ग्राम शब्दा थाना पोठिया और नवीन कुमार पासवान पिता मुसो पासवान ग्राम शब्दा थाना पोठिया शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top