CRIME

देवरगांव में नकली नोट बनाने की सामग्री बरामद

गोलाघाट (असम), 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । देवरगांव में नकली नोट बनाने वाला उपकरण बरामद हुआ है। बीती रात देवरगांव इस्लाम पट्टी स्थित एक मकान से देवरगांव के सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रमजीत बोरा के नेतृत्व में भारी मात्रा में नकली नोट बनाने की सामग्री के साथ काले और सफेद कागज़ के कई बंडल ज़ब्त किए गए।

गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने बीती रात में इस्लाम पट्टी के एक घर से नकली नोट बनाने का सामान बरामद किया। पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर घर के पुरुष सदस्य फरार हो गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। अभियान के दौरान पुलिस ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से परहेज़ किया।

सहायक पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह केवल एक ठगी और धोखाधड़ी की रणनीति है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि देवरगांव इस्लाम पट्टी में पिछले कई दिनों से एक गिरोह दोगुना पैसा देने का लालच दिखाकर नकली नोटों का बड़ा कारोबार चला रहा था। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top