

– अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, गांव-गांव में मना जन्मोत्सव
मीरजापुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन मीरजापुर में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व उनकी पत्नी निवेदिता भट्टाचार्य (आईआरएस) की उपस्थिति में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। पुलिस कर्मियों व कलाकारों ने श्रीकृष्ण लीला की भावनात्मक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देख दर्शक भावविभोर हो उठे।
कार्यक्रम के उपरांत एसएसपी ने अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन स्थित मंदिर में हवन-पूजन कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया तथा प्रसाद वितरण किया।
इधर, नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। हनुमानगढ़ी, पचेवरा, कैलहट सहित जिलेभर में विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। रात 12 बजे “जय कन्हैया लाल की” के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सोनवर्षा गांव में आयोजित भव्य जागरण में कलाकारों ने भजन, निर्गुण व सोहर गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
