Assam

175 बीघा सरकारी भूमि को खाली कराने के लिए बिश्वनाथ प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

बिस्वनाथ (असम), 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूरे राज्य में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के मद्देनजर आज सुबह 8 बजे से बिश्वनाथ जिलांतर्गत ननके जापरीगोग क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान आरंभ हुआ। लगभग 175 बीघा भूमि पर यह कार्रवाई की जा रही है। अवैध रूप से बसे 307 परिवारों के घरों पर प्रशासन का बुलडोज़र चलाया जा रहा। इस अभियान को चार ज़ोन में विभाजित कर चलाया जा रहा है।

बिश्वनाथ जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दो अतिरिक्त आयुक्त और छह दंडाधिकारी इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की निगरानी कर रहे हैं। बीस से अधिक जेसीबी, दस ट्रैक्टर और काफी संख्या में पुलिस बल की आवाजाही के लिए कई हल्के वाहनों के साथ-साथ छह बसों की व्यवस्था की गई है। इस अभियान के लिए हज़ारों की संख्या में अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर रहने वाले लोगों को पहले ही नोटिस जारी किया गया था। जिसक चलते आज की कार्रवाई से पहले ही काफी संख्या में लोग इलाका को छोड़कर पलायन कर गये हैं। जिसके चलते अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाने के दौरान किसी भी प्रकार का कोई खलल नहीं देखा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top