

शिवपुरी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर द्वारा 04 अगस्त से 15 अगस्त तक फिजिकल कॉलेज ग्राउंड शिवपुरी में आयोजित वार्षिक अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। शुक्रवार को भर्ती रैली का बारहवाँ एवं शारीरिक प्रवीणता परीक्षण का अंतिम चरण आयोजित हुआ, जिसमें मुरैना जिले के अग्निवीर तकनीकी ट्रेड के युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान कुल 701 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 397 युवाओं ने दौड़ में सफलता प्राप्त की। प्रतिस्पर्धा के दौरान प्रतिभागी युवाओं ने गहन उत्साह और शारीरिक क्षमता का परिचय दिया।
अब तक इस भर्ती रैली में मध्यप्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, श्योपुर, सागर एवं निवाड़ी जिलों से युवाओं ने विभिन्न ट्रेडों—अग्निवीर जी.डी., अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं एवं दसवीं पास), अग्निवीर तकनीकी तथा अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर—में प्रतिभाग किया। कुल 8813 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें से 4484 उम्मीदवार दौड़ में सफल रहे। सफल प्रतिभागी अब आगे की शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही एवं चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
जिला प्रशासन शिवपुरी एवं सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त प्रयासों से संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। भर्ती में सम्मिलित युवाओं में उत्साह और अनुशासन का विशेष वातावरण देखने को मिला। यह उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना में चयन पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं योग्यता के आधार पर किया जाता है। अतः उम्मीदवारों से अपील है कि वे किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के बहकावे या प्रलोभन में न आएँ।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
