ऑडिटर बनकर आए थे और नकदी लूटकर ले गए बदमाश
गुरुग्राम, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा से शनिवार शाम ऑडिटर बनकर आए पांच हथियारबंद बदमाश बंदूक की नोक पर 9.5 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक कर्मचारियों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि वे आभूषण ले गए या नहीं।
सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में सभी मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी करके सर्च शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
सेक्टर-5 थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 6 बजे मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में एक सुरक्षा गार्ड और दो अन्य कर्मचारी मौजूद थे। उस समय शाखा बंद होने वाली थी, तभी दो लोग शाखा के अंदर आए। उन्होंने खुद को ऑडिटर बताया और दो मिनट बाद ही दो-तीन और लोग शाखा के अंदर आ गए। इसके तुरंत बाद उन्होंने बंदूक की नोक पर लूटपाट शुरू कर दी। उन्होंने रैक से करीब 9.5 लाख रुपये एक बैग में डाले और फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर आए थे, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ियाँ दूर खड़ी कर दी थीं। उन्होंने सिर्फ़ 10 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों के जाने के बाद, शाखा के कर्मचारियों ने सेक्टर-5 थाना पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू कर दी हैं।
एक वरिष्ठ जाँच अधिकारी ने बताया कि शाखा के कर्मचारियों ने पूछा कि क्या वे गहने भी ले गए हैं या नहीं, तो कर्मचारियों ने कहा कि वे अभी इस बारे में सटीक जानकारी नहीं दे सकते।
सेक्टर 5 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुखबीर ने बताया कि
एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए बदमाशों की पहचान की जा रही है। हमने शहर में कई जगहों पर नाकेबंदी कर दी है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
