मुंबई,16 अगस्त ( हि.स.) । ठाणे शहर में आज सुबह से ही सभी मुख्य स्थानों में श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी माखन की मटकी तक पहुंचने की स्पर्धा में मानव श्रृंखला बनाने वाले युवकों को टोली के कई युवक की मटकी तोड़ने के समय हुए हादसे में घायल हुए हैं। ठाणे जिला सूचना प्रसारण विभाग के अनुसार उन्हें टीएमसी जन संपर्क कार्यालय ने बताया है कि आज शाम सात बजे तक ठाणे मनपा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कलवा में भर्ती पांच युवकों को भर्ती कराया गया है।घायल गोविंदा में 1) आदित्य रघुनाथ वर्मा / 18 वर्ष / निवासी – कमरा क्रमांक 113, शिव साईं चाल, वाघोबा नगर, कलवा, ठाणे (प.) को सिर में चोट लगी है।2) कृष्णा मिठू स्वायन / 13 वर्ष / निवासी – कमरा क्रमांक 633/362, मिठू शेठ चाल, मुंबई पुणे रोड, पारसिक नगर, मुंब्रा, ठाणे) को दाहिने हाथ में चोट लगी है।3) समर बंसीलाल राजभर /10 वर्ष/- लक्ष्मीवाड़ी, अटकोनेश्वर नगर, कलवा, ठाणे (प.) को सिर में चोट लगी है।4) निशांत संतोष सावंत *(निवासी/05 वर्ष/ – कमरा नं. 02, दीपा निवास, कृपेश्वर कॉलोनी, भांडुप, मुंबई (प.)* को बाएँ कंधे में चोट लगी है।5) सौरभ प्रकाश जाधव /26 वर्ष/निवासी – कमरा नं. 04, मातोश्री चॉल, समर्थ नगर, भांडुप, मुंबई (प.) को दाएँ कंधे में चोट लगी है।
इसी तरह चार गोविंदा को जिला सरकारी अस्पताल, ठाणे में भर्ती कराया गया-1) शिवराज पवार /10 वर्ष/ नाबालिग- साठे नगर, वागले एस्टेट को बाएँ हाथ में चोट लगी है।2) रोहन पागे (पुरुष/24 वर्ष/ – कोपरी, ठाणे (पूर्व)/माता चिखलादेवी गोविंदा पाठक) को नाक में चोट लगी है।3) कल्पक पाटिल पुरुष./35 वर्ष/ – कोपरी, ठाणे (पूर्व)/माता चिखलादेवी गोविंदा पाठक)* को पीठ में चोट लगी है।4) करण पवार ./17 वर्ष युवक/बंजारा वस्ती, सेवालाल नगर, वागले एस्टेट/स्थानीय नागरिकको मामूली खरोंचें आई हैं। सभी का अस्पताल में उपचार जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
