Maharashtra

ठाणे जिले में आसानगांव में वित्तीय समावेशन शिविर

Financial inclusion camp in Thane district

मुंबई, 16अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार, ठाणे जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक एक विशेष वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों, खातों की पुनः केवाईसी, डिजिटल वित्तीय साक्षरता, ज़िम्मेदारी से उधार लेना, धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूकता के साथ-साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देना शामिल है।ठाणे जिले के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा ठाणे जिले के शाहपुर तहसील के आसनगांव में 13 अगस्त 2025 को एक वित्तीय समावेशन (एफआई) शिविर में 150 से अधिक ग्राहकों ने शिविर में भाग लिया।

बताया जाता है कि वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार, ठाणे जिले की 426 ग्राम पंचायतों में 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक एक विशेष वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है।बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मंडल प्रबंधक और उप महाप्रबंधक श्री राजकिशोर रंजीत ने डिजिटल वित्तीय साक्षरता और नामांकन के महत्व पर प्रकाश डाला। संदीप कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई) ने री-केवाईसी के महत्व, इस अभियान के उद्देश्य और बैंकिंग सेवाओं के ग्राहकों तक ‘घर बैठे’ पहुँचने के बारे में बताया। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं को संदेश दिया कि, अपने बैंक खाते की देखभाल कैसे करें। जिस तरह हम घर पर अपने कुमकुम करंडे की देखभाल करते हैं, उसी तरह अपने बैंक खाते को भी सुरक्षित रखें। साथ ही, उन्होंने समय पर री-केवाईसी पूरा करने और खाता खुला रखने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top