
जम्मू , 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रबंधन न्यास गांधी नगर ने श्री गणेश और नव गृह पूजा के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया। इसके बाद एक सुसज्जित रथ यात्रा निकाली गई जिसमें भगवान कृष्ण की मूर्तियों को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी नगर से शुरू किया गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए विशेष रूप से डोगरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर और शास्त्री शिक्षा केंद्र विद्यालय गांधी नगर जम्मू सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र और कर्मचारी, न्यास के सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य, जिनका नेतृत्व न्यास के अध्यक्ष गुलचैन सिंह चरक (पूर्व मंत्री) कर रहे थे।
शोभा यात्रा विभिन्न मंदिरों से होकर गुज़री, जिनमें महादेव मंदिर गांधी नगर, धुधा धारी मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर और फिर गोल मार्केट गांधी नगर आदि शामिल थे। रास्ते में विभिन्न संगठनों ने यात्रियों के लिए जल, शीतल पेय और अन्य प्रसाद की व्यवस्था की थी। इसके बाद यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य परिसर में समाप्त हुई। विक्रम रंधावा, माननीय विधायक एल.ए. भाऊ पूजा और यात्रा में मुख्य अतिथि थे। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विशेष समय पर भीड़भाड़ कम से कम हो इसके लिए उचित व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर को इस पावन अवसर के अनुरूप भव्य रूप से सजाया गया था।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
