Uttrakhand

परमार्थ निकेतन में धूमधाम से मनायी कृष्ण जन्माष्टमी

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती पूजा करते हुए।

ऋषिकेश, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । परमार्थ निकेतन में जन्माष्टमी का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। आश्रम में सुंदर झांकियां, कीर्तन, भजन संध्या और संगीत की मधुर ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने बाल गोपाल के जन्म की प्रतीकात्मक झूलाकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उल्लासपूर्ण स्वागत किया।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अमेरिका की धरती से देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण केवल एक ऐतिहासिक या पौराणिक चरित्र नहीं बल्कि सनातन जीवन मूल्यों के शाश्वत प्रतीक हैं, जिनकी शिक्षाएं आज भी विश्व को मार्गदर्शन प्रदान कर रही हैं। स्वयं कारागार में जन्म लेकर भी समस्त मानवता को कंस रूपी दुबुद्धि से मुक्त कराया। भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन केवल भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अमेरिका के लुइसविल, केंटकी में स्थित हिंदू टेम्पल ऑफ केंटकी में भारतीय मूल के प्रवासी समुदाय के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनायी।

————–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top