

– जन्माष्टमी पर केन्द्रीय जेल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई राज्यमंत्री
सतना, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के मुख्यातिथ्य में शनिवार को केन्द्रीय जेल सतना में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके उपरांत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना तथा आरती की गई।
इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमें धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। धर्म की रक्षा और अधर्मियों का नाश करने स्वयं भगवान को श्रीकृष्ण स्वरूप में पृथ्वी पर आना पड़ा। उन्होंने संसार को पाप, अधर्म, अत्याचार से मुक्त कर धर्म की स्थापना की। उन्होंने कहा कि नन्हे कान्हा से योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण बनने के लिए सामान्य मनुष्य की तरह जीवन की अनेक बाधाएं, संघर्ष, दुःख, कष्ट, अपमान तथा पीड़ाओं को सहन करना पड़ा। भगवान श्रीकृष्ण ने संसार को फल की इच्छा छोड़कर केवल अच्छे कर्म कर स्वयं पर विश्वास करने की शिक्षा दी। संसार को भगवान श्रीकृष्ण से मित्रता की जो शिक्षा मिली, वह अनुकरणीय है। उनका आदर्श जीवन हर युग में प्रासंगिक और प्रेरणादायी है।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेल में जो लोग बंद हैं, वे हमारे ही परिवार के सदस्य हैं, समाज का हिस्सा हैं। वह किसी खराब संगति, घटना-दुर्घटना या कानून का उल्लंघन करने की वजह से जेल में बंद हैं। जेल में बंद, कैदी रिहा होने के बाद समाज में आम नागरिक जैसा अपना जीवन जीते हैं, वैसे ही अपना जीवन यापन करें। उन्होंने कहा कि कैदियों को जेल में सुधरने के लिए बंद किया जाता है। वह सजा पूरी करने के बाद समाज में साथ आकर सम्मिलित हो सकें, ऐसा ना लगे कि वह समाज से कट गए हैं। इसके लिए सरकार द्वारा काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर महापौर योगेश ताम्रकार, वरिष्ठ समाजसेवी मणिकांत माहेश्वरी, विंध्य चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा, जेल अधीक्षक लीना कोष्टा, अनीता योगेश ताम्रकार, प्रदीप अवस्थी, पवन मालिक, संजय अग्रवाल लोहा उपस्थित रहे।
बंदियों द्वारा दी गई भजन और नाटक की प्रस्तुति
जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर केन्द्रीय जेल सतना में आयोजित कार्यक्रम में बंदियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति करते हुए भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत बंदियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। अतिथियों द्वारा तालियों के साथ बंदियों का उत्साहवर्धन किया गया।
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल कीः जगतदेव तालाब के कांच मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
राज्य शासन के निर्देशानुसार शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जिले में धूमधाम से आयोजित किया गया। जिला प्रशासन सतना द्वारा सीईओ जिला पंचायत संजना जैन की उपस्थिति में जगतदेव तालाब परिसर के कांच मंदिर में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भक्तिभावना से ओत-प्रोत माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला पंचायत, नगर पालिक निगम, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। सीईओ जिला पंचायत संजना जैन सर्वप्रथम मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की भव्य झांकी का दर्शन एवं पूजन-अर्चन किया। तदुपरांत भजन मंडली के बीच बैठकर भजन का श्रवण किया। इस मौके पर उप संचालक सामाजिक न्याय राजीव सिंह, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्यामकिशोर द्विवेदी, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एससी राय, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एसपी तिवारी, कलाकार केके शुक्ला सहित खेल विभाग, सामाजिक न्याय और महाविद्यालय का स्टाफ तथा बडी में छात्र-छात्रायें एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
नागौद में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमीराज्य शासन के निर्देशानुसार शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सतना जिले के नागौद में प्रसिद्ध स्थल गोपाल मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी प्रकार सतना जिले के कन्या शिक्षा परिषद सोहावल तथा चित्रकूट के एकलव्य आवासीय विद्यालय में जन्माष्टमी धूमधाम और भजन-कीर्तन के साथ मनाई गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
