Madhya Pradesh

आस्था का अलौकिक संसार, निसंतान दंपतियों का लगता है मेला

आस्था का अलौकिक संसार, निसंतान दंपतियों का लगता है मेला

निवाली/खरगोन, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । विज्ञान की सीमा की समाप्ति के बाद आस्था का अलौकिक संसार शुरू होता है डॉक्टरी इलाज के बाद निराशा निसंतान दंपतियों के आंगन में बाबा के आशीर्वाद से किलकारियां गूंज रही है प्रदेश और देश भर में श्रद्धालु मन्नत मांगने मन्नत उतारने यहां बंधु बाबा की समाधि पर आते हैं और दरबार में सच्चे हृदय से बाबा का समाधि स्थल पर अपनी मनोकामना बोलकर प्रसाद पाकर अगले वर्ष फिर पूर्ण होने पर मन्नत पूरी करने आते हैं। यह स्थान मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक ऐसा स्थान है जहां पर महिलाओं की गोद भरने पर निशान निसंतान दंपतियों को संतान की प्राप्ति होती है यह स्थान है।

खरगोन जिले में खरगोन शहर से 10 किलोमीटर दूर नागझिरी ग्राम में यहां पर प्रतिवर्ष भादो मां की नवमी के दिन एक दिन का मेला भरता है जिसमें निसंतान दंपतियों की गोद भरी जाती है और और मेला भरता है जिसमें निसंतान महिलाओं की गोद भरी जाती है और प्रसाद के रूप में काची केरी का प्रसाद दिया दिया जाता है। ईश्वर की कृपा से महिलाओं को साल भर के अंदर संतान प्राप्त होती है। पुनः अगले वर्ष संतान प्राप्त महिलाएं दंपत्ति यहां बाबा की मेले में आकर अपने बच्चों की वजन के बराबर कुछ भी चीज का मन्नत के अनुसार मिठाई जलेबी अपनी श्रद्धा के अनुसार बच्चों के वजन के बराबर तुला दान करते हैं। यह स्थान संत बोंदुरू प्रसिद्ध है। यहां पर बाबा के नाम से कई वर्षों से मेला लग रहा है और दूर-दूर से अन्य प्रदेशों के लोग भी यहां आकर संतान प्राप्त कर चुके हैं।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार सोनी

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top