नई दिल्ली, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । नागालैंड के राज्यपाल ला. गणेशन के निधन के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने शनिवार को मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भल्ला, मणिपुर के राज्यपाल के रूप में अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ नागालैंड राज्य के राज्यपाल के कार्यों का भी निर्वहन करेंगे। यह निर्णय तब तक प्रभावी रहेगा जब तक कि नागालैंड के लिए कोई स्थायी नियुक्ति नहीं की जाती।
उल्लेखनीय है कि ला. गणेशन का हाल ही में निधन हो गया था। वे एक अनुभवी राजनेता और प्रशासनिक कार्यों में दक्ष व्यक्ति माने जाते थे। उनके निधन से नागालैंड में रिक्त हुए संवैधानिक पद की जिम्मेदारी अब अजय कुमार भल्ला को सौंपी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
