HimachalPradesh

मेला संस्कृति से जोड़ता है युवा पीढ़ी को, सड़कें विकास की रीढ़ : विक्रमादित्य

सिंहलोक निर्माण मंत्री ने  बेचड़ का बाग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले का किया समाप्न

नाहन, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार काे रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गांव बेचड़ का बाग में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले के समापन अवसर पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमारी प्राचीन समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं और आधुनिक जीवनशैली में यह युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।

मंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित मेलों में खेलकूद जैसी गतिविधियाँ न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं, बल्कि उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने में भी मदद करती हैं। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार विशेष रूप से पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास की रीढ़ होती हैं और सरकार विकास मार्ग को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही है।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि सड़क निर्माण के लिए भूमि दान में सहयोग करें ताकि कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए और विकास योजनाएं शीघ्र लागू हो सकें।

इससे पूर्व मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और एक पीपल का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top