HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देने के लिए वैश्विक नेताओं को धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों एवं सरकार प्रमुखों द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के शुभकामना संदेश के प्रत्युत्तर में प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति जेलेंस्की, आपके हार्दिक अभिवादन के लिए धन्यवाद। मैं भारत और यूक्रेन के बीच और भी घनिष्ठ संबंध बनाने की संयुक्त प्रतिबद्धता को बहुत महत्व देता हूं। हम यूक्रेन में अपने मित्रों के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि से भरे भविष्य की हार्दिक कामना करते हैं।

इसी प्रकार, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एक्स पोस्ट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, प्रधानमंत्री नेतन्याहू, आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। भारत-इज़राइल की मित्रता निरन्तर फलती-फूलती रहे। दोनों देश इस रिश्ते को और मज़बूत और गहरा बनाएं जिससे हमारे लोगों को शांति, विकास और सुरक्षा मिले।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top